आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक आज शाम सम्पन हुई।

आज शाम आष्टा में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक सम्पन हुई ।बैठक में खुलकर बोले नागरिक।उठाई जनसमस्याएं।चोरी की वारदातों में नहीं लिखी जाती है फरियादी की रिपोर्ट। पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप।कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। एसडीओपी ने सार्वजानिक रूप से अधिनस्तों को लगाई फटकार। आष्टा के स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक आज शाम सम्पन हुई।आगामी समय में शुरू होने वाले धार्मिक त्योहार गणेश उत्सव,ईद-उल-अज़हा,अनंत चतुर्थी, डोल ग्यारस पर्व को आपसी भाईचारे शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने के लिए बड़ी संख्या में बैठक में उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में स्थानीय विधायक रंजीत सिंह गुणवान की अध्यक्षता में शुरू की गई। एसडीओपी जीपी अग्रवाल द्वारा धार्मिक आयोजन समिति के पदाधिकारियों से आयोजन स्थल पर मूर्तियों के स्थापना स्थल पर स्वच्छता और बारिश से सुरक्षा के माकूल इंतज़ाम करने की समझाइश दी गई। वहीं आमजन बुज़ुर्गों और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो इस लिए रात 10 बजे से सुबह छै बजे तक धवनि विस्तार यंत्रों को बंद रखने का निर्णय लिया गया वहीं धार्मिक मंच से अश्लील या फ़िल्मी गीतों को नहीं बजावें और सभी त्योहारों को भाई चारे और सोहादरपूर्ण माहोल में मनाये जाने की बात कही, मिटटी की बनी हुई भगवान् गणेश की प्रतिमाऐं स्थापित करें।पीओपी की प्रतिमाएं पानी को प्रदूषित करती है। इस दौरान समाज सेवी मुकेश बड़जात्या ने नगर से लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना की थाने में रिपोर्ट नहीं लिखे जाने के आरोप थाने की पुलिस पर लगाए।इस सवाल पर *एसडीओपी* *जीपी अग्रवाल* ने थाना परिसर में नाराज़गी जताते हुए स्टाफ को जमकर फटकार लगते हुए कहा की आइंदा अगर थाने में फरियादी की रिपोर्ट लिखने में कोताही बरती गई तो उस अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जावेगी।

Source : अ.रऊफ खान- आष्टा मो.नं.9893168418

5 + 3 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]